MP Higher Education News :स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र 26 तक जमा कर सकेंगे आंसरशीट
मप्र उच्च शिक्षा विभाग के नवीन निर्देशानुसार स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के ऐसे स्वशासी प्रणाली के नियमित छात्र छात्राऐं जो ओपन बुक पद्वति से अपनी उत्तर पुस्तिकाऐं जमा करने से वंचित रह गये हैं उनको एक अंतिम अवसर दिया जा रहा है उक्त कक्षाओं के स्वशासी प्रणाली के नियमित छात्र जिनने परीक्षा शुल्क नहीं भरा है वह अपनी प्रवेश शुल्क की रसीदों तथा परिचय पत्र व आवेदन के साथ स्वशासी प्रकोष्ठ में उपस्थित होकर 20 अगस्त तक ऑफलाइन परीक्षा शुल्क भरेंगे।
उक्त कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाऐं महाविद्यालय में प्रतिदिन 12 से 4 बजे तक जमा होंगी। बी.एससी., बी.कॉम., बी. ए. तृतीय वर्ष 23 अगस्त को, बी.एससी., बी.कॉम., बी.ए. द्वितीय वर्ष की 24 अगस्त को, बी.एससी., बी.कॉम., बी. ए. प्रथम वर्ष की 25 अगस्त को व स्नातकोत्तर द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर 26 अगस्त को जमा होंगी। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कक्षाओं के प्रश्नपत्र महाविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलॉड करके उत्तर पुस्तिका में लिखेंगे । स्नातक स्तर की उत्तर पुस्तिकाओं के साथ परीक्षा प्रवेश पत्र की फोटो प्रति तथा परीक्षा शुल्क रसीद की फोटो प्रति संलग्न करना आवश्यक है जबकि स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राओं को पिछली कक्षा के उत्तीर्ण अंकसूची की प्रति व परीक्षा शुल्क की रसीद तथा साथ में सीसीई, प्रोजेक्ट वर्क, प्रायोगिक असाइनमेंट में (जहां लागू है) जमा करना आवश्यक है।