नारायण कार्तिकेयन बने जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के ब्राण्ड एम्बेसेडर | Naryan Kartiyekan - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

नारायण कार्तिकेयन बने जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के ब्राण्ड एम्बेसेडर | Naryan Kartiyekan

 जे.के. टायर का ब्रांड एंबेसडर कौन है

जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने पद्मश्री से सम्मानित एवं भारत के पहले फार्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त किया 

नारायण कार्तिकेयन बने जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के  ब्राण्ड एम्बेसेडर | Naryan Kartiyekan



भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख एवं ट्रक बस रेडियल सेगमेंट में मार्केट लीडर जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने पद्मश्री से सम्मानित एवं भारत के पहले फार्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता अभियान को आगे बढ़ाने में कार्तिकेयन ब्राण्ड का चेहरा होगें।


अपने ब्राण्ड मूल्यों एवं रणनीति के अनुरूप जेके टायर ने नारायण कार्तिकेयन के रूप में विश्वास एवं उच्च प्रदर्शन का एक नया अवतार पाया है। अत्याधिक लोकप्रिय नारायण भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के प्रति लोगों के लिये एक उदाहरण हैं और अपने उत्पादों तथा सेवाओं में महानता, गुणवत्ता एवं तकनीकी ब्राण्ड की प्रतिबद्धता को दोहराता है।


जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के  ब्राण्ड एम्बेसेडर ?

फार्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन