Road Accident:भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार बच्चों समेत पांच लोगाें की मृत्यु - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 8 अगस्त 2021

Road Accident:भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार बच्चों समेत पांच लोगाें की मृत्यु

 Road Accident:भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार बच्चों समेत पांच लोगाें की मृत्यु 

Road Accident:भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार बच्चों समेत पांच लोगाें की मृत्यु


 उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के दोहरी घाट क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगाें की मृत्यु हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गये।


पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड प्रान्त से सात लोग कार पर सवार होकर मऊ जिले के दोहरीघाट नगर पंचायत के दुबारी मोड़ निवासी प्रेम मोदनवाल के घर आ रहे थे। कार शनिवार रात करीब डेढ़ बजे अनियंत्रित होकर बेलौली सोनबरसा के निकट सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में महिला और तीन सहित पाच लोगों की मृत्यु हो गई।


उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच वर्षीय मयंक, नौ वर्षीय तानिया, 38 वर्षीय ममता, ढाई साल की बच्ची, और सात वर्षीय दिव्यांश शामिल हैं। हादसे में घायल महेश मोदनवाल और दीपिका मोदनवाल घायल है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से पांच शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये और घायलों को अस्पताल भेज दिया।