सरसों और मसूर की एमएसपी 400-400 रुपये बढी MSP News - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 8 सितंबर 2021

सरसों और मसूर की एमएसपी 400-400 रुपये बढी MSP News

सरसों और मसूर की एमएसपी 400-400 रुपये बढी

सरसों और मसूर की एमएसपी 400-400 रुपये बढी MSP News


नयी दिल्ली 08 सितम्बर


 सरकार ने दलहन में मसूर और तिलहन में सरसों के उत्पादन में वृद्धि को ध्यान में रख कर इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में पिछले साल की तुलना में 400 -400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर दी है ।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक माामलों की समिति की आज यहां हुयी बैठक में कृषि मंत्रालय के वर्ष 2022..23 के दौरान रबी सीजन के कृषि उत्पादों 

के एमएसपी बढाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी ।

सरकार ने चना के एमएसपी में 130 रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी में 114 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है ।