ये सात गुण आपको किसी भी विपदा से बचा सकते हैं
गोस्वामी तुलसीदास (Tulsidas)को साक्षात भगवान के दर्शन हुए थे और उन्हीं की इच्छानुसार उन्होंने ‘रामचरितमानस’ की रचना की थी. गोस्वामी तुलसीदास (Tulsidas) का जन्म राजापुर गांव वर्तमान बांदा जिला उत्तर प्रदेश में हुआ था. संवत् 1554 की श्रावण मास की अमावस्या के सातवें दिन तुलसीदास का जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम आत्माराम और माता का नाम हुलसी देवी था.
तुलसीदास के
विचारों ने समय -समय पर देश के लोगों को नई ऊर्जा और सोच का अनुभव कराया है। तुलसीदास की
दूरदर्शिता और ऊर्जावान विचार आज भी लोगों को एक नई राह दिखाने का सामर्थ्य रखते
हैं।
तुलसी साथी विपत्ति के, विद्या विनय विवेक।
साहस सुकृति सुसत्यव्रत, राम भरोसे एक।
इस दोहे के माध्यम से तुलसीदास
जी कहते हैं कि किसी भी विपदा से यह 7 गुण आपको
बचाएंगे- 1:विद्या 2: विनय, 3:विवेक, 4:साहस, 5:आपके भले
कर्म, 6: सत्यनिष्ठा और 7:भगवान के
प्रति आपका विश्वास।