ये सात गुण आपको किसी भी मुसीबत से बचा सकते हैं | Seven qualities can save you from any calamity - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

ये सात गुण आपको किसी भी मुसीबत से बचा सकते हैं | Seven qualities can save you from any calamity

तुलसी साथी विपत्ति के दोहे का हिन्दी अर्थ | Tulsi Saathi Vipaati Ke Dohe Ka Hindi Arth

ये सात गुण आपको किसी भी विपदा से बचा सकते हैं 


 

गोस्वामी तुलसीदास (Tulsidas)को साक्षात भगवान के दर्शन हुए थे और उन्हीं की इच्छानुसार उन्होंने रामचरितमानसकी रचना की थी. गोस्वामी तुलसीदास (Tulsidas) का जन्म राजापुर गांव वर्तमान बांदा जिला उत्तर प्रदेश में हुआ था. संवत् 1554 की श्रावण मास की अमावस्या के सातवें दिन तुलसीदास का जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम आत्माराम और माता का नाम हुलसी देवी  था.

तुलसीदास के विचारों ने समय -समय पर देश के लोगों को नई ऊर्जा और सोच का अनुभव कराया है। तुलसीदास की दूरदर्शिता और ऊर्जावान विचार आज भी लोगों को एक नई राह दिखाने का सामर्थ्य रखते हैं। 


तुलसी साथी विपत्ति के, विद्या विनय विवेक। 

साहस सुकृति सुसत्यव्रत, राम भरोसे एक।


इस दोहे के माध्यम से तुलसीदास जी कहते हैं कि किसी भी विपदा से यह 7 गुण आपको बचाएंगे- 1:विद्या 2: विनय, 3:विवेक, 4:साहस, 5:आपके भले कर्म, 6: सत्यनिष्ठा और 7:भगवान के प्रति आपका विश्वास।