ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह का बयान बिजली सयंत्रों में कोयले की कमी नहीं - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह का बयान बिजली सयंत्रों में कोयले की कमी नहीं

 ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह का बयान  बिजली सयंत्रों में कोयले की कमी नहीं

ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह का बयान  बिजली सयंत्रों में कोयले की कमी नहीं


नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर 


ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने दिल्ली की वितरण कंपनियों को बिजली की आपूर्ति करने वाले संयंत्रों सहित सभी ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की स्थिति की समीक्षा करते हुए रविवार को कहा कि कोयले की कमी नही है और सभी संयंत्रों में पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि सभी ऊर्जा सयंत्रों को पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है। उनका कहना था कि शनिवार को सभी स्रोतों से कोयले का कुल प्रेषण 1.92 टन था जबकि कुल खपत 1.87 टन थी। इस प्रकार, कोयले का प्रेषण खपत से अधिक हो गया है जिससे कोयला की उपलब्धता क्षमता में लगातार बदलाव आ रहा है।


उन्होंने कहा कि बिजली संयंत्र में कोयले का स्टॉक चार दिन से अधिक की ज़रूरत के लिए है और कोयले की कमी के कारण बिजली संकट की गलत आशंका व्यक्त की जा रही है। कोयले की आपूर्ति तेज से बढ़ रही है और बिजली संयंत्र में कोयले के स्टॉक में सुधार होगा।

श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली की वितरण कंपनियों को मांग के अनुसार बिजली दी जाएगी।