Cruise Drug Case:एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर का बयान दर्ज किया, ड्रग्स मामले में एक और गिरफ्तारी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

Cruise Drug Case:एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर का बयान दर्ज किया, ड्रग्स मामले में एक और गिरफ्तारी

 एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर का बयान दर्ज किया, ड्रग्स मामले में एक और गिरफ्तारी

एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर का बयान दर्ज किया, ड्रग्स मामले में एक और गिरफ्तारी


एनसीबी ने मुंबई तट के पास क्रूज पोत से ड्रग्स की जब्ती के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की गाड़ी के ड्राइवर का बयान दर्ज किया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार ड्राइवर शनिवार शाम दक्षिण मुंबई में एनसीबी के कार्यालय पहुंचा। एजेंसी के अधिकारियों ने उसका बयान दर्ज किया जिसके बाद उसे वहां से जाने दिया गया।

एनसीबी कर्मियों ने शनिवार देर रात गोरेगांव सहित मुंबई के उपनगरों में छापेमारी की। उन्होंने मादक पदार्थों की जब्ती के मामले में शुक्रवार रात सांताक्रूज इलाके से शिवराज रामदास नाम के एक और शख्स को भी गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल है।

बता दें कि आर्यन खान और कुछ अन्य को एनसीबी ने पिछले रविवार को गोवा जा रहे एक क्रूज पोत पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की एक टीम ने जहाज पर छापा मारा था और प्रतिबंधित मादक पदार्थों को बरामद करने का दावा किया था।

गुरुवार को, कोर्ट ने आर्यन खान और 7 अन्य की और हिरासत के लिए एनसीबी के अनुरोध को खारिज कर दिया था और इसके बजाय उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। एनसीबी ने शनिवार को यहां फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में क्रूज पोत से मादक पदार्थ की जब्ती के संबंध में तलाशी ली और उनसे पूछताछ भी की।

अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने उन्हें सोमवार को उसके समक्ष फिर से पेश होने को कहा है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ जब्ती मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खत्री का नाम सामने आया। उन्होंने साथ ही बताया कि एनसीबी महानगर में मादक पदार्थों के विक्रेता और आपूर्तिकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है।

दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि एनसीबी ने शुरू में क्रूज पोत पर छापेमारी के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया था, मगर उनमें से तीन को छोड़ दिया, जिसमें भाजपा नेता मोहित भारतीय के बहनोई भी शामिल थे।भारतीय ने पलटवार करते हुए कहा कि वह मलिक के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर कर हर्जाने में 100 करोड़ रुपये की मांग करेंगे।