मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सड़क दुर्घटना में दतिया के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया
मृतकों के परिजन को हर संभव मदद की जाएगी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने झांसी
जिले के चिरगाँव थाना क्षेत्र के भाण्डेर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में दतिया जिले
के 4 बच्चों सहित 11 लोगों के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री
चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल तथा घायलों के
शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मृतकों के परिजन को हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन दतिया को निर्देश दिए हैं कि यदि पीड़ित परिवार संबल योजना में सहायता के पात्र हैं तो उन्हें शीघ्र इस योजना का लाभ पहुँचाया जाए। सड़क दुर्घटना में सभी मृतक दतिया जिले की भाण्डेर तहसील के पण्डोखर क्षेत्र के निवासी हैं।