टंट्या मामा-रॉबिन हुड बलिदान दिवस 4 दिसम्बर ।Tantia Bhil Balidaan divas - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

टंट्या मामा-रॉबिन हुड बलिदान दिवस 4 दिसम्बर ।Tantia Bhil Balidaan divas

टंट्या मामा-रॉबिन हुड बलिदान दिवस 4 दिसम्बर

टंट्या मामा-रॉबिन हुड बलिदान दिवस 4 दिसम्बर ।Tantia Bhil Balidaan divas



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शहीद टंट्या मामा के 4 दिसम्बर - बलिदान दिवस को श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। इस दिन उनकी स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इससे उनकी स्मृति भी बनी रहेगी और उससे देशभक्ति और गरीबों की सेवा की प्रेरणा हम प्राप्त करेंगे, ऐसे कई उपाय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 दिसम्बर को उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित करने इंदौर जिले के पातालपानी जाएंगे।

 

टंट्या भील (तंट्या मामा) का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

शहीद टंट्या मामा का दिसम्बर को बलिदान दिवस


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हम सब आजादी का 75वां उत्सव मना रहे हैं। ये आजादी दिलवाने में कई क्रांतिकारी भाइयों और बहनों ने अपना अमूल्य बलिदान दिया है। अनेक कष्ट सहन किए, यातनाएँ सही हैं। फाँसी का फंदा गले में डाला। ऐसे ही अमर क्रांतिकारी, बलिदानी टंट्या मामा ने गरीब जनजाति भाई-बहनों का शोषण न हो और भारत माता के पैरों से परतंत्रता की बेड़ियाँ, गुलामी की जंजीरें काटी जाएँ, इसके लिए क्रांति का शंख फूँका था। अंग्रेज उनके नाम से काँपते थे। रॉबिन हुड की उपाधि उनको दी गई थी। ऐसे अमर शहीद क्रांतिकारी टंट्या मामा ने मध्यप्रदेश की धरती पर खण्डवा जिले में जन्म लिया था। उनके बलिदान के बाद उनका अंतिम संस्कार इंदौर जिले के महू के निकट पातालपानी में हुआ था। अमर शहीद टंट्या मामा का 4 दिसम्बर को बलिदान दिवस है