मध्य प्रदेश मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में चार नई तहसीलों के गठन को दी मंजूरी | MP New Tahsil formation - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 10 नवंबर 2021

मध्य प्रदेश मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में चार नई तहसीलों के गठन को दी मंजूरी | MP New Tahsil formation

 मध्य प्रदेश में चार नई तहसीलों का गठन 



मध्य प्रदेश की नयी तहसील MP Ki Nayi Tashil


  • खंडवा जिले में ही एक और नई तहसील किल्लोद का गठन
  • खंडवा जिले की पुनासा तहसील का पुनर्गठन कर नई तहसील मूंदी 
  • टीकमगढ़ जिले में नई तहसील दिगौड़ा के गठन 
  • बुरहानपुर जिले में नवगठित नवीन तहसील धूलकोट 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुपालन मंत्रि-परिषद प्रदेश में चार नई तहसीलों के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि खंडवा जिले की पुनासा तहसील का पुनर्गठन कर नई तहसील मूंदी को मंजूरी मिली है। मूंदी में अब नया तहसील भवन बनाया जाएगा। इस नई तहसील मूंदी में 31 पटवारी हलको के 60 ग्रामों को शामिल किया गया है, जिससे यहाँ की जनता को तहसील से जुड़े सभी कार्य के लिए अब पुनासा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी प्रकार खंडवा जिले में ही एक और नई तहसील किल्लोद का गठन कर मंजूरी दी गई है। नई तहसील किल्लोद में 16 पटवारी हलको के 32 ग्राम एवं डूब क्षेत्र के 31 ग्राम तथा एक वन ग्राम सहित 64 ग्राम शामिल किए गए हैं।

 

राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि इसी प्रकार टीकमगढ़ जिले में नई तहसील दिगौड़ा के गठन को मंजूरी दी गई है। नई तहसील दिगौड़ा में 19 पटवारी हलके के 43 ग्राम शामिल किए गए हैं। बुरहानपुर जिले में नवगठित नवीन तहसील धूलकोट में 11 पटवारी हलको के 14 ग्राम शामिल किए गए हैं। परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री राजपूत के विशेष प्रयास से नवगठित चार तहसीलों के 181 ग्राम के निवासियों को राजस्व से जुड़े सभी प्रकार के मामलों के निराकरण के लिए अब दूसरी तहसीलों में नहीं जाना पड़ेगा। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार हमेशा जन-हितैषी निर्णय लेकर आम जनता की सुविधा को बढ़ाने के प्रयास में लगी रहती है। राजस्व विभाग का यह प्रयास सुशासन की दिशा में एक कदम बढ़ाने की कोशिश है।