रानी कमलापति कौन थी Rani Kamlapati Kaun
रानी कमलापति कौन थी Who is Rani Kamla Pati in Hindi
1710 के दशक में भोपाल की
ऊपरी झील के आसपास के क्षेत्र को मुख्य रूप से भील एवं गोंड जनजातियों द्वारा
बसाया गया था। स्थानीय गोंड सरदारों में सबसे शक्तिशाली
निज़ाम शाह ने अपने क्षेत्र पर गिन्नौर किले से शासन किया था। वर्तमान में
गिन्नौर का किला मध्य प्रदेश के सिहोर ज़िले में है।
गिन्नोर को एक
अभेद्य किला माना जाता था जो लगभग 2000 फुट ऊँची चट्टान के शिखर पर स्थित था और घने जंगलों से घिरा हुआ था।
चौधरी
कृपा-रामचंद्र की बेटी रानी कमलापति निज़ाम शाह की सात पत्नियों में से एक थी। वह अपनी सुंदरता एवं प्रतिभा के लिये
प्रसिद्ध थी। स्थानीय किवदंतियों में उन्हें परी से भी अधिक सुंदर बताया गया
है।
निज़ाम शाह की
मृत्यु के बाद कुछ समय तक रानी कमलापति ने दोस्त मोहम्मद खान (Dost Mohammad Khan) की मदद से इस क्षेत्र पर शासन किया।