बालाघाट जोन में शामिल किया गया नक्सल प्रभावित डिण्डौरी
बालाघाट, डिण्डौरी
और मंडला एक ही पुलिस जोन में
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया
है कि नक्सल विरोधी अभियान के बेहतर संचालन के लिये प्रदेश के नक्सल प्रभावित 3 जिलों को एक ही पुलिस जोन में कर दिया
गया है। उन्होंने बताया कि डिंडौरी जिला पूर्व में शहडोल जोन में था। अब डिंडौरी
जिले को भी बालाघाट जोन में ही कर दिया गया है, जिससे
डिंडौरी, मंडला और बालाघाट एक ही जोन में आ गये
हैं। इस संबंध में एक दिसम्बर को गजट नोटिफिकेशन भी कर दिया गया है