बालाघाट जोन में शामिल किया गया नक्सल प्रभावित डिण्डौरी । Balghat Zone Dindori - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

बालाघाट जोन में शामिल किया गया नक्सल प्रभावित डिण्डौरी । Balghat Zone Dindori

 

बालाघाट जोन में शामिल किया गया नक्सल प्रभावित डिण्डौरी 

बालाघाट जोन में शामिल किया गया नक्सल प्रभावित डिण्डौरी । Balghat Zone Dindori


बालाघाट, डिण्डौरी और मंडला एक ही पुलिस जोन में

 

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि नक्सल विरोधी अभियान के बेहतर संचालन के लिये प्रदेश के नक्सल प्रभावित 3 जिलों को एक ही पुलिस जोन में कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि डिंडौरी जिला पूर्व में शहडोल जोन में था। अब डिंडौरी जिले को भी बालाघाट जोन में ही कर दिया गया है, जिससे डिंडौरी, मंडला और बालाघाट एक ही जोन में आ गये हैं। इस संबंध में एक दिसम्बर को गजट नोटिफिकेशन भी कर दिया गया है