बरोदियाकलां नगर परिषद :सागर जिले की ग्राम पंचायत बरोदियाकलां बनी नगर परिषद
बरोदियाकलां नगर परिषद
राज्य शासन द्वारा सागर जिले की तहसील मालथौन की ग्राम
पंचायत बरोदियाकलां को नगर परिषद बनाया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश राजपत्र
में सूचना प्रकाशित कर दी गई है।
बरोदियाकलां को नगर परिषद कितनी ग्राम पंचायत को मिलाकर बना
मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 के तहत 7 ग्राम
पंचायतों के 22 ग्रामों को मिलाकर बरोदियाकलां को नगर परिषद बनाया गया है।
इसमें ग्राम पंचायत बरोदियाकलां सहित डबडेरा, बीकोरकलां, दरी, रजवांस, बनखिरिया
और उमरई ग्राम पंचायत शामिल की गई हैं। बरोदियाकलां क्षेत्र के नागरिकों ने इस
उपलब्धि पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को धन्यवाद दिया है।