चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम : अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिला के चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण। Chyantgaajo Out Door Statdium - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम : अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिला के चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण। Chyantgaajo Out Door Statdium

 चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम 

चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम  : अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिला के चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण। Chyantgaajo Out Door Statdium



पूर्वोत्तर क्षेत्र में खेलों को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए और इस क्षेत्र के अत्यधिक प्रतिभाशाली युवाओं को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने और बढ़ावा देने के लिए, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय(डोनर मंत्रालय)  के अंतर्गत आने वाले उत्तर पूर्वी परिषद ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण करने वाली एक परियोजना को मंजूरी प्रदान की है।

चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम

इस परियोजना को 2015 में 392.34 लाख रुपये की परियोजना लागत से स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसमें परियोजना लागत का 90 प्रतिशत हिस्सा एनईसी को वहन करनाथा जबकि शेष 10 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाना था।इस परियोजना को खेल एवं युवा कार्य निदेशालय,अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किया गया था।