25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस, क्या है उद्देश्य? । National Voter Day 25 January Why - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 24 जनवरी 2022

25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस, क्या है उद्देश्य? । National Voter Day 25 January Why

 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस, क्या है उद्देश्य?

25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस, क्या है उद्देश्य? । National Voter Day 25 January Why



25 जनवरी 2022 को 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी)  मनाया जा रहा है ।


25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है राष्‍ट्रीय मतदाता दि‍वस


ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 में 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस (वर्ष 1950 में स्थापित) के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इस दिवस का शुभारंभ किया था।

भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था। भारत सरकार ने राजनीतिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर '25 जनवरी' को वर्ष 2011 से 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।


राष्‍ट्रीय मतदाता दि‍वस उद्देश्‍य

'राष्‍ट्रीय मतदाता दि‍वस' मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्‍य अधि‍क मतदाता, वि‍शेष रूप से नए मतदाता बनाना है।

इस दि‍वस पर मतदान प्रक्रि‍या में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता का प्रसार कि‍या जाता है।