मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर के नेहरू स्टेडियम में करेंगे ध्वजारोहण
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह
में ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की
जनता के नाम संदेश भी देंगे। समारोह में जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले
अधिकारी-कर्मचारियों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी करेंगे।
समारोह में विभिन्न प्लाटूनों द्वारा
मार्चपास्ट कर परेड प्रस्तुत की जायेगी। परेड का नेतृत्व एसीपी ट्राफिक श्री अजीत
सिंह चौहान करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार श्री बृजराज अजनार करेंगे। परेड
में आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), पीटीसी इंदौर, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड तथा यातायात पुलिस आदि
प्लाटून के दल शामिल होंगे। साथ ही बीएसएफ बैंड भी परेड में शामिल रहेगा।
निकलेंगी आकर्षक झाँकियाँ
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा
राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित
नयनाभिराम झाँकियाँ निकाली जायेंगी। इनमें मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा स्वच्छता
के क्षेत्र में किये गये नवाचार, आवासीय
योजनाओं तथा अन्य विकास कार्य, जिला
पंचायत द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यों, एमपी इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट
कार्पोरेशन द्वारा आत्म-निर्भर भारत एवं आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश तथा औद्योगिक
विकास, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा इंदौर के
शहीदों के जीवन, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक एवं जैविक
खेती, उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला एक
उत्पाद, शिक्षा विभाग द्वारा हमारा घर हमारा
विद्यालय, संस्कृति विभाग द्वारा हेमू कालानी
सहित अन्य शहीदों पर आधारित, आदिम
जाति कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं, स्वास्थ्य
विभाग द्वारा इंदौर में बनाये गये देश के दूसरे सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर, जेल विभाग द्वारा जेल के सुधार, वन विभाग द्वारा ईको पर्यटन, उद्योग विभाग द्वारा रोजगार मूलक
योजनाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना एवं निजी स्पॉन्सरशीप
तथा यातायात विभाग द्वारा यातायात सुधार के लिये किये जा रहे कार्यों पर आधारित
झाँकियाँ शामिल हैं।