ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा प्रबंधन के लिये कार्यदल गठित ( MP DHP News)
राज्य शासन
द्वारा कोविड-19 की वर्तमान
स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन की मांग की उपलब्धता तथा प्रबंधन के लिये कार्यदल का
गठन किया गया है। कार्यदल के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री
मलय श्रीवास्तव होंगे। कार्यदल में परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम
उद्यम श्री पी. नरहरि, सदस्य राज्य नीति
एवं योजना आयोग श्री स्वतंत्र कुमार सिंह और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पब्लिक
हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन श्री जे. विजय कुमार सदस्य होंगे।