मध्यप्रदेश के नए नगर परिषद : राज्य शासन द्वारा 4 नई नगर परिषद गठित| MP Ke New Nagar Parishad - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

मध्यप्रदेश के नए नगर परिषद : राज्य शासन द्वारा 4 नई नगर परिषद गठित| MP Ke New Nagar Parishad

मध्यप्रदेश के नए नगर परिषद :   राज्य शासन द्वारा 4 नई नगर परिषद गठित 

मध्यप्रदेश के नए नगर परिषद :   राज्य शासन द्वारा 4 नई नगर परिषद गठित| MP Ke New Nagar Parishad



 मध्यप्रदेश के नए नगर परिषद 


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि स्थानीय लोगों की माँग पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा 4 नई नगर परिषद का गठन किया गया है। अनूपपुर जिले में नगर परिषद बरगवां (अमलाई), सिंगरौली जिले में सरई और बरगवां तथा सागर जिले में कर्रापुर नगर परिषद का गठन किया गया है।


नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा की सीमा

सागर जिले की नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा की सीमा में वृद्धि की गई है। इसमें ग्राम पंचायम मगरधा के अनगरीय क्षेत्र मगरधा एवं ग्राम मगरधा, ग्राम पंचायत बेलई के ग्राम भौरदहार, मझगुवां, ग्राम पंचायत संजरा के ग्राम रनगुवां, ग्राम पंचायत बसारी के ग्राम बसारी और ग्राम पंचायत बरखेरा गौतम के ग्राम हिनौता को शामिल किया गया है।