मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा अखिल भारतीय पुरस्कार और प्रादेशिक पुरस्कार हेतु पुस्तकें आमंत्रित | MP Urdu Academy Award Application 2022 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा अखिल भारतीय पुरस्कार और प्रादेशिक पुरस्कार हेतु पुस्तकें आमंत्रित | MP Urdu Academy Award Application 2022

 मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी  पुरस्कार आवेदन  आमंत्रित 2022 

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा अखिल भारतीय पुरस्कार और  प्रादेशिक पुरस्कार हेतु पुस्तकें आमंत्रित | MP Urdu Academy Award Application 2022



संस्कृति विभाग की मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा इस वर्ष 6 अखिल भारतीय पुरस्कार और 13 प्रादेशिक पुरस्कार दिये जाने हैं। अकादमी द्वारा वर्ष 2019, 2020 और 2021 में प्रकाशित पुस्तकों पर भी पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है।

 

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी  पुरस्कार आवेदन  आमंत्रित 2022 


अकादमी द्वारा सभी पुस्तक लेखकों से वर्ष 2021 में प्रकाशित पुस्तक की चार-चार प्रतियाँ, निर्धारित फार्म में 18 फरवरी, 2022 तक चाही गयी है। सभी लेखक फार्म और प्रतियाँ कार्यालय म.प्र. उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, चाणगंगा रोड, भोपाल में निर्धारित तिथि से पहले जमा कर सकते है। निर्धारित फार्म म.प्र. उर्दू अकादमी की वेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता है। आवश्यक जानकारी के लिए उर्दू अकादमी के फोन नंबर 0755-2551691 और ईमेल mpurduacademy 1976@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।