मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार आवेदन आमंत्रित 2022
संस्कृति विभाग की मध्यप्रदेश उर्दू
अकादमी द्वारा इस वर्ष 6 अखिल भारतीय पुरस्कार और 13 प्रादेशिक पुरस्कार दिये जाने हैं।
अकादमी द्वारा वर्ष 2019,
2020 और 2021 में प्रकाशित पुस्तकों पर भी पुरस्कार
देने का निर्णय लिया गया है।
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार आवेदन आमंत्रित 2022
अकादमी द्वारा सभी पुस्तक लेखकों से
वर्ष 2021 में प्रकाशित पुस्तक की चार-चार
प्रतियाँ, निर्धारित फार्म में 18 फरवरी, 2022 तक चाही गयी है। सभी लेखक फार्म और प्रतियाँ कार्यालय म.प्र. उर्दू
अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, चाणगंगा रोड, भोपाल में निर्धारित तिथि से पहले जमा
कर सकते है। निर्धारित फार्म म.प्र. उर्दू अकादमी की वेबसाईट से प्राप्त किया जा
सकता है। आवश्यक जानकारी के लिए उर्दू अकादमी के फोन नंबर 0755-2551691 और ईमेल mpurduacademy 1976@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।