उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा : महाविद्यालयों, छात्रावासों और विभागीय कार्यालयों का होगा नियमित निरीक्षण| MP Higher Education Review 2022 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा : महाविद्यालयों, छात्रावासों और विभागीय कार्यालयों का होगा नियमित निरीक्षण| MP Higher Education Review 2022

उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा : महाविद्यालयों, छात्रावासों और विभागीय कार्यालयों का होगा नियमित निरीक्षण

उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा : महाविद्यालयों, छात्रावासों और विभागीय कार्यालयों का होगा नियमित निरीक्षण| MP Higher Education Review 2022




MP Higher Education Review Meeting 2022

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी महाविद्यालय, छात्रावास और विभागीय कार्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये थे।

 

जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य माह में दो बार जिले के अधीनस्थ महाविद्यालयों/छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक माह में पाँच बार संभाग के अधीनस्थ महाविद्यालयों/छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। उच्च शिक्षा संचालनालय के अधिकारी और विभाग के मंत्रालयीन अधिकारी माह में एक बार महाविद्यालयों, छात्रावासों, विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।

 

निरीक्षण में संबंधित अधिकारी शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति, कक्षावार समय-सारणी का पालन, विषयवार शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात, परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, महिला शौचालय की व्यवस्था, छात्राओं के लिए कॉमन रूम, पुस्तकालयों में पुस्तकों की पर्याप्त संख्या एवं सुचारू वितरण, छात्रावास व्यवस्था, क्रीडा सुविधाएँ, एनसीसी/एनएसएस गतिविधियाँ, हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन, विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था, कार्यालय संबंधी व्यवस्था, निर्माण कार्यों की स्थिति तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन आदि बिन्दुओं पर अवलोकन करेंगे।