पंडित उद्धवदास मेहता पुण्य-तिथि
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. पंडित उद्धव दास मेहता की
पुण्य-तिथि पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़ा तालाब स्थित कमला
पार्क में पंडित मेहता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक श्री
रमेश शर्मा “गुट्टू भैया”, श्री गोपाल दास मेहता, श्री सौरभ मेहता, श्री मुकेश गोयल, श्री कैलाश मिश्रा, श्री महेश सैनी सहित नागरिक उपस्थित
थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. पंडित मेहता ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति, भारतीय परंपराओं और संस्कारों के लिए समर्पित कर दिया। वे समाज सेवा, विलीनीकरण आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के लिए पूर्णत: समर्पित थे।
पंडित उद्धवदास मेहता
पंडित उद्धवदास मेहता प्रसिद्ध और गुणी वैद्य भी थे।
उन्होंने समभाव से समाज के सभी वर्गों की सेवा की। उनका जन्म 9 अगस्त 1911 को तथा अवसान 20
फरवरी 1986 को हुआ