झुंझुनूं जिले की जानकारी (Jhunjhunu District GK in Hindi)
झुंझुनूं जिले की जानकारी (Jhunjhunu District GK in Hindi)
प्रशासकीय इकाईयां
- तहसील 8, पंचायत समिति 8, संभाग जयपुर
- झुंझुनूं जुझारसिंह नेहरा के नाम पर 1730 में बसाया गया था।
- इसका संस्थापक मुहम्मद खां था।
- शेखावटी चुरू, सीकर, झुझुनूंं ।
- हरियाणा की सीमा पर क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला
- सुनारी (सभ्यता)- यहां तांबा गलाने की भटीयां मिली।
- राणीसती का मंदिर राणी सती का वास्तविक नाम नारायणी था जो अग्रवाल जाती की थी।
- लोहार्गल जी लोहार्गल जी या लुहागर जी उदयपुरवाटी में स्थित है। लोहागर्ल का अर्थ वह स्थान जहां लोहा गल जाए। पुराणों के अनुसार महाभारत के युद्ध के बाद श्री कृष्ण की सलाह पर पाप मुक्ति के लिए पांडवों ने यहां सुर्यकुण्ड में स्नान कि उनके हथियार गल गए। भगवान परशुराम ने भी यहां पर यज्ञ किया और स्नान किया। यहां पर सूर्यकुंड व सूर्य मंदिर आस्था का प्रतीकहैं।
- नवलगढ़ यहां का रूप निवास पैलेस, आठ हवेली, गंगामाता मंदिर, रूपनिवास महल, चैखानी परिवार की हवेलियां आदि प्रसिद्ध हैं।
- झुंझुनूं जिले में स्थित डूंडलोद अभ्यारण्य गधों के लिए प्रसिद्ध ।
- शेखावटी सर्किट (पर्यटन विकास) सीकर, झुंझुनूं ।
- शेखावटी महोत्सव सीकर झुंझुनू चुरू ।
- खेतड़ी- यह भारत की ताम्र नगरी के नाम से जानी जाती है। यहां देश का एक मात्र ताम्र उत्पादन संस्थान हिन्दुस्तान का पर लिमिटेड (यू. एस. ए. की सहायता से स्थापित है।