प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी निलंबित MP DHP News
विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद तलेन, जिला राजगढ़ श्री रमेशचन्द्र वर्मा को विभिन्न योजनाओं में अनियमितता करने के कारण निलंबित कर दिया है। श्री वर्मा वर्तमान में नगर परिषद, अकोदिया, जिला शाजापुर में पदस्थ हैं।
श्री वर्मा का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय, उज्जैन रहेगा। श्री वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश भी कलेक्टर राजगढ़ को दिये गये हैं।