MP Local Election 2022 Live Update App : चुनाव मोबाइल एप में मिलेगी चुनाव संबंधी जानकारी
MP Local Election 2022 Live Update App :
नगरीय निकाय एवं
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष- 2022 के लिए मतदाता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु “चुनाव”
मोबाइल एप (एंड्राइड आधारित) को अद्यतन किया गया है। एप के माध्यम से चुनाव संबंधी
जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती हैं।
चुनाव मोबाइल एप लिंक
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग
श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि ''चुनाव'' एप में मतदाता की जानकारी, महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी की
जानकारी मय शपथ-पत्र के सार-पत्र अनुसार उपलब्ध है। एप में महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और
जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम भी मिलेंगे।