10 अगस्त का इतिहास: इतिहास में 10 अगस्त की प्रमुख घटनाएं । 10 August History in Hindi - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 10 अगस्त 2022

10 अगस्त का इतिहास: इतिहास में 10 अगस्त की प्रमुख घटनाएं । 10 August History in Hindi

 10 अगस्त का इतिहास: इतिहास में 10 अगस्त की प्रमुख घटनाएं । 10 August History in Hindi

10 अगस्त का इतिहास: इतिहास में 10 अगस्त की प्रमुख घटनाएं । 10 August History in Hindi



10 अगस्त का इतिहास: इतिहास में 10 अगस्त की प्रमुख घटनाएं 


1809 : इक्वाडोर को स्पेन से स्वतंत्रता (आजादी) मिली।


1822 : सीरिया में आए भूकंप से लगभग 20,000 लोगों की मौत हो गयी।


1831 : कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान आया था जिससे 1500 लोगों की मौत हो गई थी।


1894 : देश के चौथे राष्ट्रपति वी.वी.गिरी का जन्म हुआ था।


1966 : अमेरिका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने के लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने पहला अंतरिक्ष यान भेजा था।


1962 : बच्‍चों का च‍हेता स्‍पाइडर मैन कॉमिक बुक ‘अमेजिंग फैंटेसी’ में नजर आया।


1977 : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने कड़ी सुरक्षा के बीच 11 साल के बाद उत्तरी ऑयरलैंड की यात्रा की थी।


1979 : उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 का प्रक्षेपण किया गया।


1990 : लगभग एक वर्ष तीन महीने की यात्रा के बाद अमेरिका का अंतरिक्ष यान मगैलन शुक्र ग्रह पर पहुंचा लेकिन उतरने के कुछ ही समय बाद उसका कैलिफोर्निया स्थित संचालन केंद्र से संपर्क टूट गया था।


2004 : संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और सूडान के बीच दार्फुर कार्ययोजना पर हस्ताक्षर हुए।


2006- श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों पर सैन्य कार्रवाई में 50 नागरिक मारे गये।


2008- अमरनाथ ज़मीन विवाद सुलझाने के लिए सर्वदलीय प्रतिनीधिमण्डल की बैठक में उच्च न्यायालय के वर्ष 2005 के आदेश को लागू करने पर सहमति बनी।


2008- चेन्नई के एक लैब में एंटी एड्स वैक्सीन का सफल परीक्षण किया गया।


2010- भारत ने उपग्रह स्थिति तंत्र आधारित विमान प्रचालन तंत्र ‘गगन’ का सफल परीक्षण किया