18 जिलों के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त | MP DHP News - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

18 जिलों के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त | MP DHP News

 18 जिलों के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त

18 जिलों के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त | MP DHP News



18 जिलों के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हो रहे आम निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। निर्वाचन प्रेक्षक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को बनाया गया है।

 

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला सागर के लिये श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, सिंगरौली के लिये श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, शहडोल के लिये श्री कृष्ण मोहन गौतम, अनूपपुर के लिये श्री डी.डी. अग्रवाल, उमरिया के लिये श्री शैलेन्द्र कियावत, डिंडोरी के लिये श्री आर.आर. गंगारेकर, मण्डला के लिये श्री अरूण कुमार तोमर, बालाघाट के लिये श्री अरूण कुमार रावल, सिवनी के लिये श्री राजा सिंह परिहार, छिन्दवाड़ा के लिये श्री जी.पी. कबीरपंथी, बैतूल के लिये श्री एस.पी.एस. सलूजा, रायसेन के लिये श्री राजेन्द्र सिंह, खण्डवा के लिये आर.एस. कनेरिया, बुरहानपुर के लिये श्री निसार अहमद, खरगौन के लिये श्री चतुर्भुज सिंह, अलीराजपुर के लिये श्री पी.एल. सोलंकी, झाबुआ के लिये श्री महेश चंद्र चौधरी और जिला रतलाम के लिये श्री पी.के. वर्मा को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।