युवा उत्सव के अंतर्गत रंगोली,पोस्टर निर्माण एवं स्पॉट पेंटिंग में निवाली महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा। - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

युवा उत्सव के अंतर्गत रंगोली,पोस्टर निर्माण एवं स्पॉट पेंटिंग में निवाली महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

युवा उत्सव के अंतर्गत रंगोली,पोस्टर निर्माण एवं  स्पॉट पेंटिंग में निवाली महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।



निवाली

नगर के शासकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन प्रभारी प्राचार्य जी.आर मोरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए युवा उत्सव प्रभारी प्रो. चांदनी गोले ने निर्णायक के रूप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) निवाली से पधारे अतिथिगण श्रीमती छाया जवादे एवं शादाब बानो का स्वागत किया।

Niwali College Event yuva utsav
चित्रकला एवं स्पॉट पेंटिक प्रतियोगिताओं में अपनी बनाई गई पेंटिंग/पोस्टर दिखाते हुए विद्यार्थी।


युवा उत्सव के दूसरे दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे रंगोली,पोस्टर निर्माण, कार्टूनिंग (व्यंगचित्र), स्पॉट पेंटिंग और कोलाज। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित की। रंगोली में प्रथम स्थान अंजली सोलंकी ने प्राप्त किया। छात्र अनिल सेनानी ने पोस्टर निर्माण एवम स्पॉट पेंटिंग दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


Niwlai College youth festival
विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन करते हुए ITI से आए हुए अतिथि।



इस अवसर पर  युवा उत्सव समिति के सदस्यों के तौर पर डॉ फूलचंद किराड़े, प्रो.अनारसिंह किराड़े,डॉ सुधा टेटवाल, प्रो. पूर्णिमा करील, श्रीमती शारदा खरते ,श्री विशाल सूर्यवंशी सहित महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।