निवाली महाविद्यालय में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, सेंधवा महाविद्यालय रहा विजेता।
निवाली
नगर के शासकीय महाविद्यालय में दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा विजेता रहा।
प्रतियोगिता के दौरान बड़वानी एवम सेंधवा कॉलेज के बीच सिंगल्स मैच का दृश्य |
मध्य प्रदेश शासन के खेल कैलेंडर अनुसार अग्रणी महाविद्यालय बड़वानी द्वारा शासकीय महाविद्यालय निवाली को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कराने का दायित्व सौंपा गया था जिसका निर्वहन करते हुए उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अग्रणी महाविद्यालय बड़वानी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा और शासकीय महाविद्यालय निवाली के छात्रों ने भाग लिया, जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा विजेता रहा है महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ रामाधार पीपलादिया ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में दिनांक 21 एवं 22 अक्टूबर को भाग लेंगे, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ फूलचंद किराड़े ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगीता में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के साथ स्टाफ |
उक्त जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अविनाश वर्मा क्रीडा अधिकारी सेंधवा महाविद्यालय, डॉ रंजना चौहान अग्रणी महाविद्यालय बड़वानी और शासकीय महाविद्यालय निवाली के समस्त स्टॉप उपस्थित रहा और उक्त विजेता खिलाड़ियों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी।