आर्द्रभूमि दिवस कब और क्यों मनाया जाता है | World Wetland Days in Hindi - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

आर्द्रभूमि दिवस कब और क्यों मनाया जाता है | World Wetland Days in Hindi

आर्द्रभूमि दिवस कब और क्यों मनाया जाता  है

आर्द्रभूमि दिवस कब और क्यों मनाया जाता  है | World Wetland Days in Hindi



आर्द्रभूमि दिवस कब और क्यों मनाया जाता  है

यह दिवस 02 फरवरी, 1971 को ईरानी शहर रामसर में आर्द्रभूमि पर कन्वेंशनको अपनाने की तारीख को चिह्नित करता है।

रामसर कन्वेंशन एक अंतर-सरकारी संधि है जो आर्द्रभूमि एवं उनके संसाधनों के संरक्षण तथा उचित उपयोग हेतु राष्ट्रीय कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये रूपरेखा प्रदान करती है।

रामसर सूची के अनुसार, सबसे अधिक रामसर स्थलों वाले देश यूनाइटेड किंगडम (175) और मेंक्सिको (142) हैं। कन्वेंशन संरक्षण के दृष्टिकोण से बोलीविया का क्षेत्रफल (148,000 वर्ग किमी) सबसे बड़ा है।

यह दिवस पहली बार वर्ष 1997 में मनाया गया था।

 

आर्द्रभूमि क्या होती है ?

नमी या दलदली भूमि वाले क्षेत्र को आर्द्रभूमि या वेटलैंड (Wetland) कहा जाता है। दरअसल, वेटलैंड्स वैसे क्षेत्र हैं जहाँ भरपूर नमी पाई जाती है और इसके कई लाभ भी हैं।

आर्द्रभूमि जल को प्रदूषण से मुक्त बनाती है। आर्द्रभूमि वह क्षेत्र है जो वर्ष भर आंशिक रूप से या पूर्णतः जल से भरा रहता है।

भारत में आर्द्रभूमि ठंडे और शुष्क इलाकों से लेकर मध्य भारत के कटिबंधीय मानसूनी इलाकों और दक्षिण के नमी वाले इलाकों तक फैली हुई है।