आर्द्रभूमि दिवस कब और क्यों मनाया जाता है
आर्द्रभूमि दिवस कब और क्यों मनाया जाता है
यह दिवस 02 फरवरी, 1971 को ईरानी शहर
रामसर में ‘आर्द्रभूमि पर
कन्वेंशन’ को अपनाने की
तारीख को चिह्नित करता है।
रामसर कन्वेंशन
एक अंतर-सरकारी संधि है जो आर्द्रभूमि एवं उनके संसाधनों के संरक्षण तथा उचित
उपयोग हेतु राष्ट्रीय कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये रूपरेखा प्रदान
करती है।
रामसर सूची के
अनुसार, सबसे अधिक रामसर
स्थलों वाले देश यूनाइटेड किंगडम (175) और मेंक्सिको (142) हैं। कन्वेंशन संरक्षण के दृष्टिकोण से बोलीविया का
क्षेत्रफल (148,000 वर्ग किमी) सबसे
बड़ा है।
यह दिवस पहली बार
वर्ष 1997 में मनाया गया
था।
आर्द्रभूमि क्या होती है ?
नमी या दलदली
भूमि वाले क्षेत्र को आर्द्रभूमि या वेटलैंड (Wetland) कहा जाता है। दरअसल, वेटलैंड्स वैसे
क्षेत्र हैं जहाँ भरपूर नमी पाई जाती है और इसके कई लाभ भी हैं।
आर्द्रभूमि जल को
प्रदूषण से मुक्त बनाती है। आर्द्रभूमि वह क्षेत्र है जो वर्ष भर आंशिक रूप से या
पूर्णतः जल से भरा रहता है।
भारत में
आर्द्रभूमि ठंडे और शुष्क इलाकों से लेकर मध्य भारत के कटिबंधीय मानसूनी इलाकों और
दक्षिण के नमी वाले इलाकों तक फैली हुई है।