वृषण और उससे निकालने वाले हार्मोन्स | Testes and its Hormones in Hindi - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

वृषण और उससे निकालने वाले हार्मोन्स | Testes and its Hormones in Hindi

 वृषण और उससे निकालने वाले हार्मोन्स 



वृषण और उससे निकालने वाले हार्मोन्स

 वृषण और उससे निकालने वाले हार्मोन्स 

  • नर में उदर गुहा (पेडू) के बाहर वृषण कोष में एक जोड़ी वृषण स्थित होता हैं । 
  • वृषण प्राथमिक लैंगिक अंग के साथ ही अंतःस्रावी ग्रंथि के रूप में भी कार्य करता है। वृषण शुक्रजनक नलिका और भरण या अंतराली ऊतक का बना होता है। 
  • लेइडिग कोशिकाएं या अंतराली कोशिकाएं अंतरनलिकीय स्थानों में उपस्थित होती हैं और एंड्रोजेन या नर हार्मोन तथा टेस्टोस्टेरॉन प्रमुख हार्मोन का स्राव करती हैं। 
  • एंड्रोजेन नर के सहायक जनन अंगों जैसे कि एपीडिडाईमसशुक्रवाहिकासेमिनल वेसीकलप्रोस्टेट ग्रंथियूरिथ्रा आदि के परिवर्धनपरिपक्वन और क्रियाओं का नियमन करते हैं। 
  • ये हार्मोन पेशीय वृद्धिमुख और अक्षीय रोम की वृद्धिक्रोधात्मकतानिम्न स्वरमान या आवाज इत्यादि को उत्तेजित करते हैं। 
  • एंड्रोजेन शुक्राणु निर्माण की प्रक्रिया में प्रेरक भूमिका निभाते हैं। 
  • एंड्रोजेन केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर कार्य कर नर लैंगिक व्यवहार (लिबिडो) को प्रभावित करता है। 
  • ये हार्मोन प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट उपापचय पर उपाचयी प्रभाव डालते हैं।