मध्यप्रदेश में शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि
महंगाई भत्ता
बढ़कर हुआ 46 प्रतिशत
आदेश जारी
मध्यप्रदेश में शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि
राज्य शासन ने
शासकीय सेवकों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की
वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया
है।
महंगाई भत्ता दर
एक जनवरी 2023 (भुगतान माह फरवरी
2023) से 7वें वेतनमान
अंतर्गत महंगाई भत्ता की दर कुल 42 प्रतिशत स्वीकृत कर भुगतान किया जा रहा है।
राज्य शासन के
द्वारा उपर्युक्त दरों में 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए महंगाई भत्ते की दर 46 प्रतिशत कर दी
गयी है। शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ एक मार्च 2024 (भुगतान माह
अप्रैल 2024) से किया जाएगा।
एक जुलाई 2023 से 29 फरवरी 2024 तक की एरियर
राशि का भुगतान 3 समान किश्तों
में क्रमश: माह जुलाई, अगस्त, सिंतबर 2024 में दिया जाएगा।
महंगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन हेतु वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा। राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिये हैं कि शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक न हो