विश्व गौरैया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है |World Sparrow Day - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 18 मार्च 2024

विश्व गौरैया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है |World Sparrow Day

 विश्व गौरैया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है 

विश्व गौरैया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है |World Sparrow Day



विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च 

  • 20 मार्च, 2021 को दुनिया भर में विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया गया। इस दिवस का आयोजन आम लोगों में गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। इसके अलावा शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी इस दिवस को मनाने का एक उद्देश्य है। 
  • गौरैया की लगातार कम होती जा रही तादाद के मद्देनज़र वर्ष 2010 में पहली बार यह दिवस मनाया गया था। 2012 में दिल्ली सरकार ने गौरैया को दिल्ली का राजकीय पक्षी घोषित किया था। ब्रिटेन की 'रॉयल सोसायटी ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड्सने भारत से लेकर विश्व के विभिन्न हिस्सों में अनुसंधानकर्त्ताओं द्वारा किये गए अध्ययनों के आधार पर गौरैया को 'रेड लिस्टमें शामिल किया है। गौरैया की संख्या में यह कमी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में देखी गई है। गौरैया 'पासेराडेईपरिवार की सदस्य है। दुनिया भर में गौरैया की 26 प्रजातियाँ हैंजिसमें से 5 भारत में पाई जाती हैं।