राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ अब 24 जनवरी को होगी | National Voters Day Pledge - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 22 जनवरी 2025

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ अब 24 जनवरी को होगी | National Voters Day Pledge

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ अब 24 जनवरी को होगी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ अब 24 जनवरी को होगी | National Voters Day Pledge


 

मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 24 जनवरी 2025 को प्रात: 11 बजे दिलायी जायेगी। पूर्व में यह शपथ 25 जनवरी को होना थी किंतु 25 जनवरी को शासकीय अवकाश होने से यह परिवर्तित की गयी हैं। इसमें देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली जायेगी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ नागरिकों को जिलों में शपथ दिलाने के लिए प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश जारी किये हैं।