प्रशिक्षण के दौरान शराब पीये हुये दो शिक्षक हुये निलम्बित - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 17 नवंबर 2018

प्रशिक्षण के दौरान शराब पीये हुये दो शिक्षक हुये निलम्बित


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने विधानसभा निर्वाचन के लिये आयोजित प्रशिक्षण के दौरान शराब पीकर आने वाले दो शिक्षको को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार 17 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी के पद पर पदस्थ अध्यापक श्री बिहारीलाल भालसे एवं 13 नवम्बर को सेंधवा में आयोजित मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 के प्रशिक्षण के दौरान सहायक शिक्षक श्री रविदास के द्वारा शराब पीकर आने उनकी हुई डाक्टरी जॉच में शराब का सेवन सिद्ध हो जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बनकाल में श्री भालसे का मुख्यालय खण्डशिक्षा अधिकारी ठीकरी एवं श्री रविदास का मुख्यालय खण्डशिक्षा अधिकारी निवाली नियत किया गया है।