कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने विधानसभा निर्वाचन के लिये आयोजित प्रशिक्षण के दौरान शराब पीकर आने वाले दो शिक्षको को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार 17 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी के पद पर पदस्थ अध्यापक श्री बिहारीलाल भालसे एवं 13 नवम्बर को सेंधवा में आयोजित मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 के प्रशिक्षण के दौरान सहायक शिक्षक श्री रविदास के द्वारा शराब पीकर आने उनकी हुई डाक्टरी जॉच में शराब का सेवन सिद्ध हो जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बनकाल में श्री भालसे का मुख्यालय खण्डशिक्षा अधिकारी ठीकरी एवं श्री रविदास का मुख्यालय खण्डशिक्षा अधिकारी निवाली नियत किया गया है।