जिला चिकित्सालय सिवनी में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत 8 प्राइवेट वार्डों का कायाकल्प मैं हूं अस्पताल मित्र योजना में प्राप्त सहयोग से किया जाकर मरीजों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है । कायाकल्प हुए सभी 08 वार्ड वातानुकूलित कक्ष,(AC ROOM) टेलीविजन (TELEVISION)एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला चिकित्सालय के 16 शेष रहे प्रायवेट वार्डों के मरम्मत-संधारण/कायाकल्प का कार्य तीव्रता से गतिशील है जिसे भी अगामी दो माह के भीतर पूर्ण कराया जाकर मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा ।
मैं हूं अस्तपाल मित्र योजना में जिले के नागरिकों की लगातार रूचि और मिल रहे सहयोग से सिवनी जिला चिकित्सालय में सर्वोत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है।