शासकीय महाविद्यालय निवाली में मनाया गया 5वां संविधान दिवस - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 27 नवंबर 2019

शासकीय महाविद्यालय निवाली में मनाया गया 5वां संविधान दिवस


शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 नवम्बर 2019 को शासकीय महाविद्यालय निवाली में संस्था के प्राचार्य डॉ.अषोक वर्मा के निर्देषन एवं मार्गदर्षन में कार्यक्रम प्रभारी प्रो. अषोक चौहान के द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शपथ ग्रहण के साथ भारतीय संविधान की उद्देषिका (प्रस्तावना) का वाचन किया गया, उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य के द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि हमें अपने देष की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समरसता एवं आपसी भाईचारे के विचारों को प्रोत्साहित करना चाहिये।कार्यक्रम प्रभारी प्रो. अषोक चौहान ने अपने विचारों के उदबोधन में बताया कि हम यहां 5वां संविधान दिवस मना रहे हैं जिसकी शुरूआत 26 नवम्बर 2015 से की गई है, इससे पूर्व 26 नवम्बर को विधि दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है, हमंे संविधान के उद्देष्यों एवं आदर्षाें के प्रति सम्मान की भावना रखते हुए देष की एकता को अक्षुण्य बनाये रखना चाहिये। उक्त  कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र बड़वानी ब्लाक-निवाली के स्वयंसेवक श्री मुकेष कनौजे एवं श्री जितेन्द्र निगवाल द्वारा उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में संस्था के डॉ. के.तावड़े, डॉ वेैषाली मोरे, डॉ अर्चना शर्मा, प्रो एजाज़ साहेब, प्रो लखन पटवा, प्रो शैलेन्द्र कटारे, प्रो प्रीति चतुर्वेदी श्री दिलीप डावर, श्री के मोरे, कार्यालय प्रमुख श्री नरसिंह रावत, श्री विशाल सूर्यवंशी, श्रीमती गीता बाई सोलंकी,श्री गोरेलाल सोलंकी, श्री रंजीत खरते सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।