कलेक्ट्रेट में कराया गया दो जोड़ों का विवाह
बालाघाट समाचार 21 अगस्त
कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 20 अगस्त 2020 को दो जोड़ो का विवाह कराया गया । विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने गवाहों के समक्ष यह विवाह सम्पन्न कराया और नव विवाहित जोड़ो को विवाह प्रणाम पत्र प्रदान किया।
जे.एच. 45 इंकम टेक्स कॉलोनी, नन्दा नगर इंदौर के निवासी 31 वर्षीय प्रशांत सिहं कुशवाहा एवं प्रेम नगर, वार्ड न. 26 बालाघाट की निवासी 29 वर्षीय सोनम खुबचंदानी ने विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था। इसी प्रकार वारासिवनी के ग्राम गर्रा निवासी 23 वर्षीय विशाल डोंगरे एवं लालबर्रा तहसील के ग्राम धरपीवाड़ा की निवासी 20 वर्षीय दीक्षा डहरवाल ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। इस सरकारी विवाह में वर वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया, इस विवाह से दोनों नवाविवाहित जोडे प्रसन्न थे।