देवास जिले में अब तक 648.44 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 18 अगस्त 2020

देवास जिले में अब तक 648.44 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज



जारी मानसून सत्र में दिनांक 18 अगस्‍त 2020 की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 648.44 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 366, टोंकखुर्द में 448, सोनकच्छ में 883, हाटपीपल्या में 733, बागली में 671, उदयनगर में 846, कन्नौद में 550, सतवास में 417 तथा खातेगांव में 922 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

पिछले 24 घंटे में 02.67 मिमी औसत वर्षा दर्ज

पिछले 24 घंटे में देवास में 02, बागली में 05, उदयनगर में 14, कन्नौद में 01 तथा सतवास में 02 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

पिछले साल अब तक 719.49 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी

     अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 719.49 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें देवास में 539, टोंकखुर्द में 909, सोनकच्छ में 1050, हाटपीपल्या में 4487, बागली में 702, उदयनगर में 693.40, कन्नौद में 637, सतवास में 669, खातेगांव में 789 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।