1.38 लाख रुपये की अवैध शराब व महुआ लाहन जप्त - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 24 अगस्त 2020

1.38 लाख रुपये की अवैध शराब व महुआ लाहन जप्त



हीरापुर, भरवेली, मानेगांव, सुरवाही, मोहझरी में की गई छापामार कार्यवाही
     अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य कलेक्टर के निर्देशन एवं श्री विनोद खटीक जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन मे जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज 24 अगस्त 2020 को मुखबिरो से प्राप्त सूचना पर जिले की सयुंक्त टीम द्वारा वृत बालाघाट के ग्राम हीरापुर, भरवेली, मानेगांव, सुरवाही एवं लांजी वृत्त के ग्राम मोहझरी मे छापामार कार्यवाही की गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया गया है । इस दौरान एक लाख 38 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है।
     संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की जा कार्यवाही के अतंर्गत आज दिनांक 24 अगस्त 2020 को वृत बालाघाट के ग्राम  हीरापुर, भरवेली, मानेगांव, सुरवाही मे सघन गस्त कार्य किया गया। इस दौरान ग्राम सुरवाही के नदी के किनारे बने अवैध शराब के अड्डे मे दबिश दी गई । इस दौरान अवैध शराब बनाने के लिए तैयार 30 मटकों में रखा 1050 किलोग्राम महुआ एवं एक जरीकेन मे 10 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई है । महुआ लाहन का सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया, आसपास आरोपियों की तलाश की गई । इसी प्रकार लांजी वृत्त के ग्राम मोहझरी में कार्यवाही के दौरान नाला व जंगल में पांच प्लास्टिक के ड्रमों में भरे अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए रखा हुआ 750 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 75 हजार रुपये है।
     आज 24 अगस्त की कार्यवाही में जप्त 1800 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 10 लीटर शराब की अनुमानित कीमत एक लाख 38 हजार रुपये है। आबकारी अधिनियम के अतंर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आज की इस सयुंक्त कार्यवाही में श्री एस. डी. सूर्यवंशी सहा. जिला आबकारी अधिकारी, एम.आर. उइके सहा. जिला आबकारी अधिकारी व शंकर लाल बर्मन आबकारी मुख्य आरक्षक, छिद्दी लाल झारिया, लखन चौधरी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।