कलेक्टर ने दी गणेशोत्सव की शुभकामनाएं। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत घर मे ही उत्सव मनाने की अपील। - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 23 अगस्त 2020

कलेक्टर ने दी गणेशोत्सव की शुभकामनाएं। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत घर मे ही उत्सव मनाने की अपील।


कटनी समाचार 23 अगस्त 2020

कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने जिले वासियों को गणेश चतुर्थी और दस दिन तक चलने वाले गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कोरोना संक्रमण काल में अपने अपने घरो मे ही उत्सव मनाने की अपील की है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए   भारत सरकार और राज्य शासन के गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाईड लाईन के परिप्रेक्ष्य में जिला शांति समिति की बैठक मे सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार सभी त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाये जाकर सोशल डिस्टेंस के साथ अपने अपने घरों में ही मनाने के निर्णय लिए गए हैं। गणेश उत्सव के दौरान सार्वजनिक रूप से प्रतिमाये स्थापित नहीं की जाएगी और ना ही सार्वजनिक रूप से प्रतिमाओ का विसर्जन किया जायेगा। नागरिक पूजा अर्चना के लिए अपने घर मे छोटी मूर्तियां स्थापित कर पूजन अर्चन कर सकेगे और घर में ही प्रतिमाओ का विसर्जन करेंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को भी उनके अनुभाग क्षेत्र मे शांति समिति के निर्णय और शासन की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।