उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) द्वारा
कटनी जिले के युवाओं हेतु एक ऑन-लाइन प्रशिक्षण (बेविनार) उद्यमिता जागरूकता
कार्यक्रम का आयोजन 18 अगस्त 2020 से 19 अगस्त 2020 तक समय दोपहार 02ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, स्वरोजगार स्थापना हेतु ऋण आदि की
जानकारी विस्तृत रूप से दी जावेगी। जिसमें इच्छुक महिला एवं पुरूष भाग ले सकते
हैं। बेविनार में स्वरोजगार स्थापना हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले में
पाये जाने वाले कच्चा माल,
भौतिक संसाधनों
आदि पर आधारित उद्योग व्यवसायों को स्थापित कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं साथ
ही लोकल फॉर बोकल अभियान की ओर अग्रसर होकर अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। उक्त
प्रशिक्षण ऑन-लाइन (बेविनार) पर आधारित रहेगा। जिसमें प्रशिक्षण पश्चात विभाग
द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदाय किया जावेगा साथ ही स्वरोजगार स्थापना हेतु शासन की
विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं में ऋण आवेदन करने हेतु तथा स्वयं के उद्योग
आधार पंजीयन करने में सेडमैप द्वारा सहयोग प्रदाय किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम से
संबंधित विस्तृत जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) कटनी के जिला समन्वयक
चौधरी शकील अहमद के मोबाइल नं. 9425879196 पर
भी प्राप्त की जा सकती है।