इन्दौर में 60 साल से अधिक आयु के 11 बुजुर्गों सहित 39 कोरोना मरीज हुये डिस्चार्ज - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 22 अगस्त 2020

इन्दौर में 60 साल से अधिक आयु के 11 बुजुर्गों सहित 39 कोरोना मरीज हुये डिस्चार्ज



इन्दौर | 22-अगस्त-2020
      इंदौर में आज 60 साल से अधिक आयु के 11 बुजुर्गों सहित 39 कोरोना मरीजों को अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज मरीजों में अधिकांश इंदौर के हैं। इनके अलावा बड़वानी, आलीराजपुर, धार, नीमच, मंदसौर के मरीज भी शामिल हैं। इंदौर में निजी तथा शासकीय अस्पतालो में कोरोना के इलाज के लिये बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। बेहतर इलाज से हर आयु वर्ग के मरीज लगातार स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे रहें हैं।
      इंदौर में इलाज के लिए उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य इंतजामों से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। कोरोना मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे है। इंदौर में हर आयु वर्ग के मरीज कोरोना को परास्त कर रहे है। स्वस्थ हुये मरीजों ने शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक और अन्य स्टॉफ की सराहना की है। उन्होंने ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया। आज डिस्चार्ज हुये मरीज कोरोना को परास्त कर विजयी भाव के साथ अपने घरों की और लौट रहे है।