Realme C11 की कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानें कीमत व फीचर्स - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 29 अगस्त 2020

Realme C11 की कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानें कीमत व फीचर्स


नई दिल्ली। रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C11 को कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। ग्राहक स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे। Realme C11 रिच ग्रीन व रिच ग्रे कलर में उपलब्ध है। बता दें कि पहले सेल के दौरान स्मार्टफोन के 1.5 लाख यूनिट महज 2 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। फोन को इस महीने के शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी दी दमदार बैटरी दी गयी है।
Realme C11 स्पेसिफिकेशन्स
Realme C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 पर करेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है।
108MP कैमरे वाला Mi 10 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स
Realme C11 कैमरा
फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का लेंस और दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वही फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32EkPaq