चीनी कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में टीवी का नया Mi TV 4A होरिजन एडिशन लॉन्च कर दिया है। टीवी कैटेगरी में ये फ्लैगशिप मॉडल है, जिसे दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद Mi टीवी का प्रीमियम एडिशन है।
Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन की कीमत
स्क्रीन साइज | कीमत |
32-इंच | 13,499 रुपए |
43-इंच | 22,999 रुपए |
32-इंच टीवी को फ्लिपकार्ट, मी होम स्टोर के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। इसकी सेल 11 सितंबर को 12PM पर होगी। वहीं, 43-इंच वैरिएंट को अमेजन के साथ मी होम स्टोर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। इसकी सेल 15 सितंबर को 6PM पर होगी।
Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन की खासियत
इस एडिशन के टीवी में पतले बेजल और छोटा फ्रंट फ्रेम दिया है। कंपनी ने इन टीवी को विविड पिक्चर इंजन के साथ लॉन्च किया है। टीवी फुल एचडी रेजोल्यूशन को सपॉर्ट करते हैं। ये एंड्रॉयड टीवी गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट करते हैं यानी आपको हजारों ऐप्स का एक्सिस मिलेगा।
Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन 32-इंच स्पेसिफिकेशन
- टीवी में 32-इंच HD रेडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,368x768 पिक्सल है। टीवी में 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर DTS-HD सराउंड साउंड के साथ दिए हैं। ये टीवी एंड्रॉयड 9.0 के साथ पेचवॉल ओएस को सपोर्ट करता है। टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर, माली-450 जीपीयू और 1GB रैम दी है। इसमें 8GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ v4.2, 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, इथरनेट पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया है।
Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन 43-इंच स्पेसिफिकेशन
- टीवी में 43-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। टीवी में 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर DTS-HD सराउंड साउंड के साथ दिए हैं। ये टीवी एंड्रॉयड 9.0 के साथ पेचवॉल ओएस को सपोर्ट करता है। टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर, माली-450 जीपीयू और 1GB रैम दी है। इसमें 8GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें S/PDIF इंटरफेस, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ v4.2, 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, इथरनेट पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35cAnoV