बड़वानी 02 सितम्बर 2020
नवागत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी श्री घनश्याम धनगर को बड़वानी एसडीएम पदस्थ किया है। जबकि इस पद पर पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा की डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला को कलेक्टरेट में पदस्थ किया है।
इसके साथ ही कलेक्टर ने तहसीलदार श्री भागीरथ वाखला को अंजड़ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार श्री राजेश कोचले को प्रभारी तहसीलदार ठीकरी नियुक्त किया है।