बालाघाट 3 सितंबर 2020
विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 02 सितम्बर 2020 को अपर कलेक्टर कार्यालय बैहर में दीपक एवं रंजिता का विवाह कराया गया। विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने नव विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
वार्ड नंबर-11, आबकारी टोला बैहर के निवासी 40 वर्षीय दीपक कुमार अग्रवाल एवं वार्ड नंबर-10 बैहर की निवासी 26 वर्षीय रंजिता डोंगरे बिरसा ने विशेष विवाह अधिकारी बैहर के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
इन दोनों का 02 सितम्बर 2020 को अपर कलेक्टर कार्यालय बैहर में गवाहों के समक्ष विवाह सम्पन्न कराया गया। गवाहों के समक्ष वर एवं वधु ने एक-दूजे को वरमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने विवाहित जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। नव विवाहित जोड़ा इस विवाह से प्रसन्न था । इन नव विवाहित जोड़ों ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम कर सादगी से विवाह कराने एवं जात पात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है।