देवास जिले के 1 हजार 327 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप खरीदनें के लिए 25-25 हजार रूपय की मिलेगी राशि - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

देवास जिले के 1 हजार 327 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप खरीदनें के लिए 25-25 हजार रूपय की मिलेगी राशि



जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजीव सूर्यवंशी ने बताया कि देवास जिले में जिले में कुल 1 हजार 327 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। जिसमें 513 विद्यार्थी 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाये है तथा 814 छात्र 80 से 85 प्रतिशत के मध्‍य अंक लाये है। जिले के 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 513 बच्‍चों को 25-25 हजार रूपये की राशि लैपटाप के लिए ऑनलाईन उनके खाते में ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 814 विद्यार्थियों को भी लैपटाप के लिए राशि एक सप्‍ताह में उनके खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की जायेगी। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में 7 छात्र तथा उनके पालकों को आमंत्रित किया। इसमें 5 विद्यार्थी उत्कृष्ट विद्यालय देवास तथा 1 विद्यार्थी मॉडल स्कूल देवास तथा 1 विद्यार्थी इनोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास को प्रश‍स्ति-पत्र देकर उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी।