
सिवनी 25 सितंबर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें लखनादौन मुख्यालय का 46 वर्षीय, 32 वर्षीय, 42 वर्षीय, 44 वर्षीय, 34 वर्षीय, 29 वर्षीय क्रमश: छ: पुरूष तथा 35 वर्षीय एवं 31 वर्षीय दो महिला एवं 6 वर्षीय बालक, ग्राम धूमा की 19 वर्षीय महिला एवं 13 वर्षीय बालक, विकासखण्ड घंसौर के ग्राम बिनेकीकलॉ का 34 वर्षीय पुरूष, सिवनी विकासखण्ड के ग्राम बण्डोल की 40 एवं 17 वर्षीय महिला एवं 40 वर्षीय पुरूष, ग्राम बिनेकी की 24 एवं 22 वर्षीय महिला, ग्राम खमरिया की 23 वर्षीय महिला, ग्राम भोमा की 12 वर्षीय बालिका एवं बरघाट विकासखण्ड के ग्राम अंखीवाड़ा की 43 एवं 29 वर्षीय महिला, ग्राम इनामखारी की 25 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं विगत दिवस 79 मरीज पूर्णतः स्वस्थ चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 18204 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 810 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 611 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 192 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 97 मरीज होम क्वारेंटीन में हैं जिनकी सतत निगरानी कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जा रही है।