मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी
मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की विगत देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 40
नये मरीज मिले हैं। जिसमें बरघाट विकासखंड मगरकाठा में 01, गुदमा 01, मानेगांव 01,केकड़ई 06, छपारा मुख्यालय में 01, डुंगरिया में 06,गुधना 01 एवं माता वार्ड 01, लखनादौन वार्ड नं 2 में 01, ग्राम सिरोलीपार 01, कुरई में 02, धनोरा में 01,सिवनी नगरीय क्षेत्र में बुधवारी बाजार
में 01, महावीर
वार्ड 02, बारापत्थर
में 01,गुरुनानक
वार्ड 01,कालीचौक
01, डुंडा
सिवनी 01, राजपूत
01, द्वारिका
नगर में 2 मरीज तथा ग्राम सालीवाड़ा 03, भोमा 01, पिपरडाही 01, ग्राम हिनोतिया में 01,जैतपुर कला 01 पॉजिटिव मरीज पाया गया
हैं। वही विगत दिवस 40 मरीज पूर्णत: हो चुके हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 19887 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 979 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 760 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 212 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 175 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रहीं।