Seoni News:16 आदतन अपराधियों को प्रतिमाह थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होने के आदेश - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

Seoni News:16 आदतन अपराधियों को प्रतिमाह थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होने के आदेश



कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले के 16 आदतन अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों में सुधार लाने के लिए संबंधित अनावेदकों को निश्चित कालांतराल में थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए हैं। 


       पुलिस अधीक्षक सिवनी के प्रतिवेदन एवं अनावेदकों में दर्ज आपराधिक प्रकरणों के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा- 3 (क) के तहत जारी आदेश में अनावेदक विरेन्द्र पिता अवधेश श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष बबरिया रोड बारापत्थर (2001 से अब तक कुल 18 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, संतोष पिता सुखराम पटवा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बाजार चौक धूमा (2013 से अब तक कुल 7 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, सहादत खान पिता समद खान उम्र 40 वर्ष ग्राम भसूडा पिपरिया थाना धनौरा (वर्ष 2013 से अब तक कुल 5 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, हरीश बघेल पिता रघुनाथ बघेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बण्डोल (वर्ष 2014 से अब तक कुल 9 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, दीपक कुमार पिता भूरा यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सानईडोंगरी (वर्ष 2018 से अब तक कुल 6 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, देवेन्द्र पिता रूपलाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी धूमा (वर्ष 2012 से अब तक कुल 6 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, दिनेश पिता जमना प्रसाद चौकसे उम्र 31 वर्ष निवासी मोहगांव थाना धूमा (वर्ष 2016 से अब तक कुल 4 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, पूरनलाल अहिरवार पिता पुन्नूलाल अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी माल्हनवाड़ा धनौरा (वर्ष 2015 से अब तक कुल 9 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, निलेश ताम्रकार पिता महेन्द्र ताम्रकार उम्र 27 वर्ष निवासी धूमा (वर्ष 2014 से अब तक कुल 9 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, निशांत पिता महेन्द्र ताम्रकार उम्र 30 वर्ष निवासी धूमा (वर्ष 2014 से अब तक कुल 6 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, उपेन्द्र पिता बोधसिंह पारधी उम्र 34 वर्ष ग्राम सरेखाखुर्द थाना उगली (वर्ष 2012 से अब तक कुल 6 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को, पंचम पिता मिठाईलाल कुचबुंदिया उम्र 39 वर्ष गंज वार्ड सिवनी (वर्ष 2011 से अब तक कुल 10 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख को संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।


       इसी तरह विजय पिता रमेश गोखे उम्र 30 वर्ष निवासी आजाद वार्ड सिवनी (वर्ष 2012 से अब तक कुल 17 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख एवं 15 तारीख को, मयंक पिता संतोष पवमे उम्र 25 वर्ष निवासी अम्बेडकर वार्ड (वर्ष 2014 से अब तक कुल 13 अपराध दर्ज) को 6 माह तक प्रत्येक माह की एक तारीख एवं 15 तरीख को तथा स्वप्निल जैन पिता सुरेश जैन उम्र 24 वर्ष निवासी गणेश चौक केवटी वार्ड सिवनी (वर्ष 2012 से अब तक कुल 15 अपराध दर्ज) को एक वर्ष तक प्रत्येक माह की एक एवं 16 तरीख को थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है.